logo

संस्था ने शिविर लगाकर 25 यूनिट रक्त संग्रह किया, नागरमल मोदी सेवा सदन को किया समर्पित

SUBODH0005.jpg

रांची 

अंजुमन-ए ज़फ़रिया रांची के द्वारा लहू बोलेगा एवं रक्त क्रांति के सहयोग से मस्ज़िद-ए-ज़फ़रिया में रक्तदान शिविर आयोजन हुआ। उद्घाटन रांची सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं नियमित रक्तदाता आईएएस उत्कर्ष कुमार के द्वारा हुआ। कार्यक्रम में 25 यूनिट रक्तदान हुआ। 
रक्तदान करने वाले में सयैद अली काज़मी फ़ातमी,संजर हुसैन,अमूद अब्बास,इक़्तेदार हैदरी,अल्सर इमाम, शहज़ाद कुरैशी, मो आरिफ़,ज़ाकिर कुरैशी, शाबाज़ हसन,हसनैन ज़ैदी, आदिल परवेज़, मो अली, साक़ीब रज़ा, आसिफ़ अंसारी, पत्रकार सयैद आसिफ़ अहमद,पत्रकार सयैद आबिद काज़मी,पत्रकार अशरफ़ खान,नदीम रज़ा,शिक्षक अब्दुल रहमान एवं अन्य के नाम हैं। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के सुबोधकांत सहाय,पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव एवं महावीर मंडल के अध्यक्ष जयसिंह यादव, सागर कुमार, झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदीप सोनू के प्रतिनिधि मो अली अनवर, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के वारिस कुरैशी, जमैतुल इराकिया पंचायत के महासचिव मो सैफ़, झारखंड राईन पंचायत के प्रवक्ता इम्तियाज सोनू, झारखंड अंजुमन के अध्यक्ष जुनैद अनवर ,मरहबा वेलफेयर सोसायटी के महासचिव मो नेहाल अहमद, हज़ वोलेंटियर के सरफ़राज़ अहमद सुड्डू, लोकसेवा समिति के अध्यक्ष नौशाद खान, झारखंड मुस्लिम माइनोरिटी स्कूल एसोसिएशन के उस्मान मास्टर,मसूद कच्छी, सयैद अंसारउल्लाह शामिल आदि थे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking